नैनीताल में स्नूकर प्रतियोगिता में चैम्पियनशिप की ट्राफी फै़ज़ सिद्दीकी के रही नाम, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगोला

नैनीताल। एस.एस. स्नूकर क्लब नैनीताल द्वारा आयोजित द्वितीय स्नूकर चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में फै़ज़ सिद्दीकी और लोकेश साह के बीच खेला गया। इसमें फै़ज़ सिद्दीकी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5-1 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।

बता दें कि प्रतियोगिता 10 अगस्त से शुरू हुई थी। प्रतियोगिता में नैनीताल,भीमताल एवं भवाली के अंतर्गत आने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 32 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में
मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष एवं समाजसेवी कविता गंगोला व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विक्रम सिंह रावत उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि कविता गंगोला ने विजेता रहे फै़ज़ सिद्दीकी को 21 हज़ार रुपये व ट्रॉफी तथा उपविजेता लोकेश साह को 11 हज़ार रुपये का चैक एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर कविता गंगोला ने आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ युवाओं को नशे एवं अन्य बुरी आदतों से दूर रखने के साथ-साथ खेलों की ओर प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं का खेलों में सक्रिय होना समाज एवं राष्ट्र के लिए सकारात्मक संदेश है। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कमेटी की ओर से सनी साह, गोविंद, सूरज टम्टा,एवं रोशन लाल ने सहयोग किया। इस सफल प्रतियोगिता का संचालन सुमित राणा ने किया। फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे जिसमें किशन सिंह,करण सिंह बिष्ट (रवि), गोविंद, रोशन, मोहित जोशी, विनीत साह, सूरज, पीयूष जोशी, विमल बृजवासी, गोकुल, अनस ,भानु, मोनू, समीर, रोनी भारती आदि उपस्थित रहे।