टैक्सी के ऊपर बोनेट पर गिरा भारी भरकम बोल्डर, बाल बाल बची सवारियां

नैनीताल। तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कई जगह लैंड साइड तो कहीं जगह पानी भराव की स्थिति पैदा हो गई है। अभी-अभी हल्द्वानी से नैनीताल आ रही एक टैक्सी कार के ऊपर काफी बड़ा बोल्डर कार के बोनेट के ऊपर जा गिरा गनीमत यह रही की बोल्डर गाड़ी के बोनट पर ही गिरा यदि वह कार की छत के ऊपर गिरता तो टैक्सी में सवारी बैठी हुई थी बोल्डर के गिरते ही शायद जनहानि हो सकती थी। टैक्सी चालक और सवारियां बाल बाल बच गए।


जब बोल्डर गिरा तो टैक्सी चालक और उसमें बैठी सवारियां घबरा गयी। बाद में कार से पत्थर हटाया गया।