पालिका से अनु बंधित टीबी आई दीक्षांक वेस्ट मैनेजमेंट के सफाई कर्मचारी कर रहे हैं बारिश में साफ सफाई

नैनीताल। नगर पालिका से अनुबंधित टीबी आई दीक्षांक वेस्ट मैनेजमेंट के कर्मचारी बारिश में रात दिन शहर का और मेले परिसर का कूड़ा उठाने का कार्य तेजी से कर रहे हैं। दुकानों से स्वयं कूड़ा उठाकर अपने कूड़ा वहान में डालकर डंपिंग जॉन स्थित मेट्रोपोल ले जा रहे हैं। शहर की गंदगी को उठाकर यह कर्मचारियों की मेहनत से पता लगता है की कितनी मेहनत करते हैं यह कर्मचारी। इसमें मैनेजमेंट के सुपरवाइजर अरविंद कुमार, वाहन चालक भूपाल सिंह और हेल्पर कुर्बान उज्जवल कर्मचारी शामिल हैं।

