मां नंदा सुनंदा के डोले में उमड़ा आस्था का सैलाब, भक्त जनों ने नम आंखों से किया मां नंदा सुनंदा को विदा।लखिया भूत रहा शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र

नैनीताल। मायके प्रवास के बाद मां नंदा सुनंदा की कैलाश विदाई पर हजारों भक्त जनों ने अपनी नम आंखों से मैय्या को विदा किया।
शुक्रवार को सुबह नयना देवी मंदिर में विराजमान मां नंदा सुनंदा देवी की पूजा अर्चना करने के बाद भोग लगाया और 12 बजे नयना देवी मंदिर से मां नंदा सुनंदा के डोले की मंदिर परिसर में परिक्रमा करने के पश्चात भक्त जनों ने डोला को नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान मां के ऊपर भक्तों ने फूलों की बारिश कर दी। नंदा सुनंदा मां के जयकारों से सरोवर नगरी नंदा मय हो गई।भक्तों ने मां के डोले को अपने कन्धों पर रख कर नगर भ्रमण कराया। ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ नयना देवी मंदिर से शोभा यात्रा डीएसए मैदान से होते हुए मस्जिद तिराहा एसबीआई, लोअर माल रोड तल्लीताल डांठ तल्लीताल बाजार वैष्णो देवी मंदिर , केंट वापस माल रोड होते हुए चीना बाबा , बड़ा बाजार , राम सेवक सभा पहुंची जहां डोले को विश्राम करवाया गया तथा पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण किया गया फिर डोला बीच बाजार,जयलाल साह बाजार होते हुए कोतवाली पहुंचा । जगह जगह लोगों ने मां की पूजा अर्चना कर अक्षत फूल मां के डोले पर अर्पित किए।देर शाम ठंडी सड़क स्थिति पाषाण देवी मंदिर के पास मां नंदा सुनंदा की प्रतिमाओं को विधिवत् रूप से नैनी झील में विसर्जित किया गया।





शोभा यात्रा में महिलाओं की विभिन्न टोलियों मां के भजन और झोडा करते हुए चल रहे थे। साथ ही छोलिया दल जगह जगह अपने प्रस्तुतियां दे रहे थे वहीं अखाड़े की टीम द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए अपना प्रदर्शन कर रहे थे। शोभा यात्रा में आस पास क्षेत्रों के अलावा हल्द्वानी , भवाली, भीमताल, रामनगर, पंगूट, बगड़, मंगोली आदि तमाम ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तजनों ने मां नंदा सुनंदा के दर्शन किए।शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा पिथौरागढ़ से आए दल भाव राग ताल के कलाकारों ने हिल जात्रा के लखिया भूत का बेहतरीन प्रदर्शन किया। लखिया को देखने के लोग उमड़ पड़े और लखिया ने सभी को आशीर्वाद दिया। डोला भ्रमण में
आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी, एसडीएम एन के गोस्वामी, एसडीएम नवाज़िश खलिक एएसपी जगदीश चंद्रा के अलावा विधायक सरिता आर्या, पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती के खेत वाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, महा सचिव जगदीश बवाड़ी, गिरीश जोशी, देवेंद्र लाल साह, हिमांशु जोशी, कविता गंगोला,
कमलेश ढोंडियाल, गोधन सिंह, हरीश राणा, विक्रम शाह, लीला बिष्ट, सभासद जीनू पांडे, भगवत रावत, सुरेंद्र कुमार, अंकित चंद्रा, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा, गोपाल रावत, आनंद बिष्ट, मनोज बिष्ट, आलोक शाह, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, महासचिव वेद साह, दयाकिशन पोखरिया, हिमांशु पांडे, कलावती असवाल,सुमन शाह, मंजू रौतेला, मंजू बोरा, उमेश जोशी, सोनू बिष्ट, वीरेंद्र पाठक, कैलाश जोशी, भीम सिंह कार्की, भुवन बिष्ट, मुकेश जोशी मंटू, डॉ ललित तिवारी, नवीन पांडे, घनश्याम लाल साह, पीके शर्मा,नितिन कार्की समेत हज़ारों की संख्या में भक्तजन शामिल रहे।