17 September 2025

श्रद्धालुओं को कहीं मिली फ्रूटी तो कहीं मिली कोल्ड ड्रिंक,श्रद्धालुओं ने लिया आलू -पूरी, खीर ,चना, रायता और हलुवे का प्रसाद,मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शोभा यात्रा में पिलाया पानी

0

नैनीताल। मां नंदा सुनंदा के डोले के नगर भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर भक्त जनों द्वारा प्रसाद के रूप में केले, चने, हलवा, खीर, फ्रूटी, पानी एवं आलू पूरी सब्जी आदि का वितरण किया गया।


इसमें अलका होटल, शीला होटल, लेक साइड कैफे, दिल्ली टूर एंड ट्रेवल्स के समीप, आहार बिहार के पास, अलका बोट स्टैंड, तल्लीताल बोट स्टैंड, इंदिरा फार्मेसी के सामने तल्लीताल धर्मशाला, वैष्णो देवी मंदिर के पास मल्लीताल श्री रामसेवक सभा परिसर और मोहन को स्थित चंद होटल के समीप के अलावा श्री राम सेवक सभा चौराहे पर आर्ट ऑफ लिविंग की महिलाओं और लेक सिटी वेलफेयर क्लब की महिलाओं ने गुरुद्वारे के सामने भक्त जनों को फ्रूटी बांटी। तल्लीताल मोटा पानी स्थिति मोहर्रम कमेटी के द्वारा सांप्रदायिक एकता का संदेह देते हुए शोभा यात्रा में शामिल भक्तों को पानी वितरित किया गया। इस दौरान कृष्णापुर वार्ड क्षेत्र के सभासद सुरेंद्र कुमार उर्फ बाबूलाल भी मौजूद रहे।


माँ नंदा सुनंदा डोला यात्रा के शुभ अवसर पर नगर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। इस पावन यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माँ के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। डोले के मार्ग में जगह-जगह भक्ति एवं सेवा के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इसी क्रम में समाजसेवी संध्या शर्मा द्वारा भक्तों की सेवा हेतु विशेष व्यवस्था की गई। उन्होंने श्रद्धालुओं को कोल्ड ड्रिंक एवं प्रसाद वितरित कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। डोले में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों में समाजसेवी लोगों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है।
संध्या शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि “माँ नंदा सुनंदा की कृपा से ही मुझे भक्तों की सेवा करने का अवसर मिला है। ऐसे धार्मिक अवसरों पर श्रद्धालुओं की सेवा करना ही सच्ची भक्ति है।
स्थानीय नागरिकों एवं भक्तों ने संध्या शर्मा के इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे समाज में सेवा भाव को बढ़ावा देने वाला कदम बताया। माँ नंदा सुनंदा डोला यात्रा पूरे उत्साह, श्रद्धा और उमंग के साथ संपन्न हुई।
इधर
लेक सिटी वेलफेयर क्लब ने डोले भ्रमण के दौरान फ्रूटी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सरिता आर्या द्वारा भक्त जनों को फ्रूटी देकर किया गया इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी विपिन पंत क्लब के अध्यक्ष आभा शाह कार्यक्रम संयोजक अमिता शाह, विनिता पांडे,
कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, रमा तिवारी, रानी शाह, गीता शाह, डॉ पल्लवी राय, दीपा पांडे, प्रेमा अधिकारी, दीपिका बिनवाल, जीवंती भट्ट, अनुराधा भट्ट ,दया कुंवर, सविता कुलौरा, तुसी शाह आदि सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा आर्ट ऑफ लिविंग की रेशमा टंडन और समाज सेवी कविता गंगोला व सुनीता वर्मा के नेतृत्व में श्री राम सेवक सभा परिसर के समीप श्रद्धालुओं को फ्रूटी बांटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!