भारत विकास परिषद नैनीताल शाखा नेनर्सरी स्कूल में 35 बच्चों को बांटे स्वेटर,

नैनीताल। भारत विकास परिषद नैनीताल शाखा का नगर पालिका नर्सरी स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व्यास कपिल जी रहे।
कार्यक्रम की सेवा संयोजक अमिता साह और महिला संयोजक मीनू बुधला कोटी ने नर्सरी स्कूल में 35 बच्चों को मुख्य अतिथि व्यास कपिल जी के हाथों से नन्हे मुन्ने बच्चों को स्वेटर और जूस व नाश्ता वितरित किया। इस दौरान बच्चों ने अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस मौके पर मुख्य अतिथि व्यास कपिल जी के साथ, आचार्य भास्कर भट्ट के अलावा स्कूल की प्रधानाचार्या परिता साह, प्रेमा पांडे, चंदन बिष्ट और बीना जोशी आदि मौजूद रहे।