आलू खेत में पांच दिन से एक-एक बूंद पानी के लिए तरसे ग्रामीण, एसडीएम के निर्देश पर जल संस्थान विभाग जागा

नैनीताल। आलू खेत के ग्रामीण पांच दिन से एक बूंद पानी नहीं आने से क्षेत्र के ग्रामीण जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का जल संस्थान विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।
शनिवार को क्षेत्र की ग्राम प्रधान रिंकू सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीम से मुलाकात कर क्षेत्र में पांच दिन से पानी नहीं आने की जब शिकायत की तो एसडीएम ने विभाग के अधिकारियों को तत्काल पानी की समस्या का समाधान कराने के निर्देश दिए। इसके बाद ही जल संस्थान विभाग के जेई और लाइन मैन पानी की लाइन का फाल्ट देर शाम तक ढूंढते रहे।
ग्रामीण अजय कुमार ने बताया कि तक शाम 6 बजे तक भी पानी क्षेत्र में नहीं पहुंचा है। इस दौरान ग्रामीणों के साथ जेई गोपाल सिंह कार्की, लाइनमैन बिशन रौतेला के अलावा अजय कुमार, विक्की कुमार, धीरज, मुकेश, निर्मल, प्रदीप, उमेश, गोविंद, दिनेश, पवन, ललित, बृजेश, सुखविंदर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।