15 October 2025

रोटरी क्लब ने नैनीताल में चलाया वृहद स्वच्छता अभियान । नैनी झील की की सफाई,स्कूली बच्चे भी जुटे इस अभियान में ।

0

नैनीताल । रोटरी क्लब के नेतृत्व में नैनीताल में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जो तल्लीताल से मल्लीताल तक आयोजित हुआ।
इस अभियान में कई स्कूल के छात्र छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, रोटेरियन, संस्थाओं और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान को प्रभावी बनाने के लिए प्रत्येक समूह को अलग-अलग क्षेत्र आवंटित किए गए। भाग लेने वाले संस्थानों में एसईएम, सेंट मेरीज़, मोहन लाल साह, सनवाल स्कूल, सैनिक स्कूल, बीएसएसवी, सीआरएसटी, एनसीसी, तिब्बत एसोसिएशन, चाट पार्क, नगर पालिका नैनीताल और स्विमिंग एसोसिएशन शामिल थे।
यह अभियान शिक्षकों और प्रभारी व्यक्तियों के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ । जिनमें अनुभा जोशी (सेंट मेरीज़), कैप्टन सी.वी. नेगी (सेवानिवृत्त) व अमित (एनसीसी), विनय साह, रोटेरियन ए. इमैनुएल प्रधानाचार्य, सनवाल स्कूल, रोटेरियन सावी नेगी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र साह, शिवांगी, जितेन्द्र साह, विनोद दुआ, विक्रम स्याल, मीरा स्याल, युसूफ खान,श्रीमती व अनित साह, श्रीमती व सुमित खन्ना, जे.के. शर्मा, योगेश साह और कासिफ शामिल थे।
निर्धारित क्षेत्रों के अनुसार एसईएम के विद्यार्थियों ने इंडिया होटल और चिड़ियाघर रोड के आसपास की सफाई का जिम्मा उठाया। जबकि
निर्धारित क्षेत्रों के अनुसार एसईएम के विद्यार्थियों ने इंडिया होटल और चिड़ियाघर रोड के आसपास की सफाई का जिम्मा उठाया। जबकि रामलीला समूह को बोट हाउस, ऑल सेंट्स स्विमिंग कोर्ट, ठंडी सड़क और अरोमा होटल का क्षेत्र सौंपा गया। सनवाल स्कूल ने अपने निर्धारित मार्ग की सफाई की, वहीं सैनिक स्कूल के छात्रों ने अपने विद्यालय से ऊपर तक के क्षेत्रों में कार्य किया। एनसीसी कैडेट्स ने डीएसबी कॉलेज से सफाई कार्य शुरू किया। इसके अतिरिक्त एक विशेष दल को झील में पानी की सफाई में लगाया गया। जिसमें केवल प्रशिक्षित तैराकों को ही भाग लेने की अनुमति दी गई। इस अभियान को रोटेरियनों की सक्रिय भागीदारी ने और मजबूती दी।
इस आयोजन की सफलता पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष शैलेन्द्र साह ने सभी स्कूलों व जन संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती इमैनुएल ने कहा “स्वच्छ नैनीताल, हरित नैनीताल हमारी साझा जिम्मेदारी है। मिलकर काम करने से हम न केवल अपने नगर की प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखते हैं, बल्कि अपने विद्यार्थियों में सेवा और जिम्मेदारी का आजीवन मूल्य भी स्थापित करते हैं।”
उन्होंने कहा कि
“हम रोटेरियन सेवा को स्वयं से ऊपर मानते हैं। यह अभियान केवल सड़कों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जागरूकता फैलाने, नागरिक गर्व विकसित करने और युवाओं को अपने परिवेश की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित करने का एक प्रयास है। छात्रों की भागीदारी हमें यह विश्वास दिलाती है कि नैनीताल का भविष्य सुरक्षित और जिम्मेदार हाथों में है।”*

इस अभियान की स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों द्वारा व्यापक सराहना की गई। यह केवल सेवा की भावना ही नहीं, बल्कि विद्यालयों, संस्थाओं, रोटेरियन और स्वयंसेवकों की एकता और समर्पण को भी दर्शाता है, जो एक स्वच्छ नैनीताल के लिए एकजुट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!