कल होगा नैनीताल में हैप्पी होम डांडिया नाइट, 300 से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन, डांडिया नाइट के लिए महिलाओं में भरा उत्साह

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब के डांडिया महोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है। कल यानी मंगलवार को हैप्पी होम डांडिया महोत्सव होगा।

लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक क्लब की अध्यक्ष आभा शाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में 24 सितंबर को बास्केटबॉल ग्राउंड में होने वाले हैप्पी होम डांडिया नाइट की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम संयोजक रमा भट्ट ने बताया कि 24 सितंबर को कार्यक्रम 5 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा की डांडिया नाइट को लेकर नगर में महिलाओं में विशेष उत्साह है अभी तक उनके पास 300 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं । उन्होंने कहा कि जो भी महिलाएं इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहती हैं वह 6398 208606 एवं 94107 49602 में अपनी एंट्री कर सकती है कार्यक्रम में ₹50 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है कार्यक्रम में विजेताओं में डांडिया क्वीन फर्स्ट रनर अप सेकंड रनर अप बेस्ट ड्रेस बेस्ट ज्वैलरी बेस्ट लुक बेस्ट डांस एवं बेस्ट हेयर स्टाइल रखी गई है बेस्ट कपल के आकर्षक पुरस्कार रखें गए हैं नन्हे बच्चों के लिए भी पुरस्कार रखें गए हैं कार्यक्रम की तैयारी में सचिव कविता त्रिपाठी, कार्यक्रम सह संयोजक, सीमा सेठ, दीपिका बिनवाल, रानी शाह, हेमा भट्ट, अनुराधा भट्ट, विनी ता पांडे, प्रेमा अधिकारी, प्राची आर्या, अमिता शाह, मीनू बुधलाकोटी, ज्योति ढोंडियाल, दीपा पांडे, तुसी शाह, सविता कुलौरा, दया कुंवर, कंचन जोशी, लीला राज, रमा तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति, नीरू शाह, डॉ पल्लवी राय, जीवंती भट्ट, जया वर्मा, मधुमिता, मंजू बिष्ट, गीता शाह, डॉ प्रगति जैन, भावना शाह, वंदना जोशी, दिव्या शाह, कविता गंगोला, उर्मिला चौहान, सोनू शाह, रेखा जोशी, तारा चौधरी, रेखा पंत, मानसी गर्ग आदि सदस्य उपस्थित थे।