नवरात्र के पहले दिन हुआ डांडिया नाइट का कार्यक्रम,रुद्रपुर के चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज परिसर में डांडिया नाइट में झूमे विद्यार्थियों के साथ प्रबंधक डॉ चंदोला,

रुद्रपुर। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल परिसर में नवरात्र के पहले दिन डांडिया नाइट की धूम रही। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने डांडिया नृत्य कर लोगों का मन मोह लिया।
मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक डॉ केसी चंदोला ने सभी छात्र-छात्राओं को नवरात्रि की बधाई दी। इस मौके पर श्री चंदोला ने अतिथि गणों, प्रधानाचार्य और स्टाफ के साथ-साथ विद्यार्थियों के साथ डांडिया नृत्य किया। विद्यार्थियों ने डांडिया नाइट में देर रात तक नृत्य कर खूब मस्ती की। इसके बाद सभी लोगों ने भोजन ग्रहण किया।