वाल्मीकि प्रकट दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम


नैनीताल। वाल्मीकि प्रकट दिवस के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की र धूम रही। जिसमें राजस्थानी, फोक डांस, कुमाऊनी लोक डांस, हिमाचली लोक डांस आदि की प्रस्तुति की जा रही है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल रही। मुख्य अतिथि द्वारा मंच पूजन व रंगारंग कार्यक्रमों का उद्घाघटन किया। इस दौरान उनके साथ
सभासद शीतल कटियार शामिल रही। मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज कटियार, सचिव संजय सिरोही, सतीश पवार, सुनील पवार, विनोद पवार, मोहित बेनीवाल,
कार्यक्रमों की प्रस्तुति कन्नू बेनीवाल द्वारा व उनके ग्रुप द्वारा प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम में
कन्नु बेनीवाल के ग्रुप द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी गई । जिसमें अध्यक्ष वाल्मीकि सभा गिरीश भैया महासचिव दिनेश कटियार भी शामिल रहे।