14 October 2025

ऑल सेंट्स कॉलेज में आयोजित 6वीं शेर्रेड मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार रोमांचक मुकाबले खेले गए, कल होगा फाइनल मुकाबला

0

नैनीताल । नैनीताल के प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में आयोजित 6वीं शेर्रेड मेमोरियल इंटर स्कूल गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सुबह के सत्र में कुल चार रोमांचक मुकाबले खेले गए।

पहले मुकाबले में ऑल सेंट्स ब्लू टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दे वीटो स्कूल, भवाली को 10–0 के बड़े अंतर से पराजित किया। इस मैच में नंदिनी बिष्ट ने 5 गोल, गुर्दृष्टि कौर और समायरा सिद्धू ने 2-2 गोल तथा इप्सा जायसवाल ने 1 गोल दागा। इस जीत के साथ ऑल सेंट्स ब्लू ने सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया।
दूसरे मैच में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (रेड टीम) ने मोहन लाल साह बालिका स्कूल को 1–0 से हराया। इस मैच का एकमात्र और निर्णायक गोल साक्षी बिष्ट ने किया।
तीसरे मुकाबले में सनवाल स्कूल ने भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय (ब्लू टीम) को 1–0 से पराजित किया। विनीता बिष्ट ने विजयी गोल दागा। चौथे और अंतिम मुकाबले में सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज ने ऑल सेंट्स व्हाइट टीम को 8–1 से परास्त किया। मैच में विजेता टीम की गरिमा सिंह, अनुष्का नेगी और कोमल महरा ने 2-2 गोल किए, जबकि मैरी एन और कृतिका धर्मवाल ने 1-1 गोल दागा। ऑल सेंट्स व्हाइट की ओर से सिद्धि संजीवनी पाठक ने एकमात्र गोल किया।
प्रतियोगिता के २ सेमी फाइनल मुकाबले कल सुबह के सत्र में और फाइनल मुकाबला कल शाम के सत्र में खेला जाएगा, जिसके साथ इस रोमांचक टूर्नामेंट का समापन होगा।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह रावत, अहमर एहसान, शेर सिंह बोरा, महेश चन्द, बृजेश बिष्ट और अनिल रावत उपस्थित रहे।
मुकाबलों के दौरान ऑल सेंट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड्स समेत गोपाल बिष्ट, मयंक रावत, दिक्षित बिष्ट, मानिक साह, जनक बिष्ट व अन्य खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!