गैलेक्सी फुटबॉल क्लब ने शीला माउंट को तीन एक से हराया, लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता हुई संपन्न,

नैनीताल। डीएसए और नगर पालिका नैनीताल द्वारा आयोजित लैंडो लीग फुटबॉल प्रतियोगिता गैलेक्सी फुटबॉल क्लब ने जीत ली है।
फाइनल मुकाबला शीला माउंट और गैलेक्सी के बीच खेला गया जिसमें गैलेक्सी की टीम तीन- एक से विजयी रही। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल थी, जबकि हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दुर्गा सिंह मेहता, भाजपा नेत्री कविता गंगोला, अरविंद पाडियार,पूर्व पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, ख खीमराज देऊपा, सभासद जितेंद्र पांडे, मनोज शाह जगाती, अंकित चंद्रा, रमेश प्रसाद, संतोष कुमार, मोहित रौतेला, सोनू बिष्ट, संदीप नेगी, शेखर आदि मौजूद रहे । इस अवसर पर डीएसए महासचिव अनिल गडिया, चंद्रलाल साह, भुवन बिष्ट, पवन खनायत,
शैलेंद्र बरगली, वीरेंद्र शाह, वीरेंद्र रावत, रवि प्रकाश मौजूद रहे। डॉक्टर मनोज बिष्ट ने डीएसए की ओर से नगर पालिका और शहर के खेल प्रेमी जनता का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में उद्घोषक दीपक कुमार रहे।