बिड़ला विद्या मंदिर का 78 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया धूमधाम से,कार्यक्रम के मुखय अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र राजीव गंगल (आईआरटीएस सेवानिवृत) रहे।सीनियर वर्ग में टैगोर हाउस व जूनियर में पटेल हाउस ने कॉक हाउस का खिताब किया अपने नाम

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल का 78 वाँ वार्षिक समारोह अत्यंत उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।
वार्षिकोत्सव समारोह के पहले चरण में छात्रों द्वारा आकर्षक फील्ड गतिविधियों की एक मनोरम श्रृंखला प्रस्तुत की गई इनमें सामूहिक पीटीए, एरोबिस, एनसीसी मार्चपास्ट, ताइक्वांडों, व्यायाम तथा 1000 मीटर दौड़ तथा विद्यालय बैंड ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया। इस सुअवसर के मुखय अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र राजीव गंगल (आईआरटीएस सेवानिवृत) रहे।
वार्षिकोत्सव के अगले चरण में प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें शैक्षिक सत्र 2025-26 की शैक्षिक तथा खेल एवं सांस्कृतिक उपलबधियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विद्यालय छात्रों के समग्र विकास के प्रति सदैव ही प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य हेतु वर्षभर विद्यालय में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम हमेशा उत्कृष्ट रहे हैं और वर्ष 2025 की कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भी विद्यालय के परिणाम उत्कृष्ट रहे। फील्ड कार्यक्रमों के दौरान वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।


वर्ष भर आयोजित सभी शैक्षिक, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आधार पर सीनियर वर्ग में टैगोर हाउस ने कॉक हाउस का खिताब अपने नाम किया वहीं जूनियर वर्ग में पटेल हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त कर कॉक हाउस का खिताब जीता। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव गंगल ने विद्यालय के स्वर्णिम दिनों की अपनी स्मृतियाँ साझा कीं। उन्होंने विद्यालय में बिताए छात्र जीवन के प्रसंगों को याद करते हुए उन मूल्यों एवं अनुशासन की चर्चा की जिन्हें उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्षों में यहाँ से सीखा था। उन्होंने विद्यालय की प्रगति देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों को इसकी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने हेतु बधाई दी। फील्ड कार्यक्रमों के पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जिसमें छात्रों द्वारा विभिन्न विभागों के प्रोजेकट्स व मॉडल्स और रचनात्मक कार्यों का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि, अभिभावकों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यार्थियों के परिश्रम की सराहना की।सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन एवं मनमोहक वंदना से प्रारंभ हुआ। इसके उपरांत विद्यालय ऑर्केस्ट्रा द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों ने सामाजिक संदेश वाले अंग्रेजी नाटकों से दर्शकों का मनोरंजन किया। सुंदर एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कक्षाओं के श्रेष्ठ विद्यार्थियों को निरंतर शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए सममानित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि को अपने अमूल्य समय से समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। साथ हीए अभिभावकों और अन्य गणमान्य अतिथियों का निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद किया। वार्षिकोत्सव समारोह में वित्त प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता समेत उप प्रधानाचार्य राकेश मोलासी, अजय शर्मा, आशा फाउंडेशन की अध्यक्षा आशा शर्मा समेत अनुभूति गंगल व अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।