शेरवानी क्षेत्र में बिजली के पोल में हुई जबरदस्त स्पार्किंग, वीडियो देखें

नैनीताल। बुधवार को शेरवानी क्षेत्र जुबली हाल के बिजली लाईन के तारो मे बिजली की तेज स्पार्किंग हुई। ऐसा लगा कि कोई पटाखे की लडीं फूट रही है।तेज स्पार्किंग होने से आसपास के मकान में जनहानि व भारी नुकसान होने से बाल बाल बच गया । नहीं तो यह आम रास्ता था व स्कूल के बच्चे भी इसी रास्ते से होकर अपने घरों को जाते है क्षेत्र में अधिकतर बिजली की लाईनो का यही हाल है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बिजली विभाग के अधिकारियों से शीघ्र ही क्षेत्र के बिजली के पोलों का निरीक्षण कर तारों को दुरुस्त करने की मांग की है।






