“आह टमाटर बड़े मजेदार,ओह टमाटर बड़े मजेदार….” की प्रस्तुति देकर बच्चों ने खूब गुदगुदाया,रामा मांटेसरी स्कूल का 26वां वार्षिकोत्सव मनाया धूमधाम के साथ

नैनीताल। रामा मांटेसरी स्कूल का 26वां वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी।





गुरुवार को शैले हाल में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशा शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई। बच्चों द्वारा महाभारत का मंचन, और “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक के माध्यम से समाज और बेटियों के उज्जवल भविष्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।
इसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों ने “आह टमाटर बड़े मजेदार,ओह टमाटर बड़े मजेदार….” व गड्डी लेकर मैं निकला एक मोड़ आया मैं गड्डी वहीं छोड़ आया….”की बेहतरीन प्रस्तुति देकर दर्शकों को कार्यक्रम में बैठने को मजबूर कर दिया। इस दौरान कुमांऊनी, पंजाबी, असम, बंगाली और गढ़वाली संस्कृति पर बच्चों ने नॄत्य कर सबका मनमोह लिया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्या नीलू एल्हेंस ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं के साथ साथ स्कूल में रचानात्मक कार्यो में समय-समय पर प्रतिभाग कराया जाता है। इस मौके पर अजय एल्हेंस,सिया एल्हेंस, हिमानी साह,मुन्नी तिवारी,मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रधानाचार्या अनुपमा साह, सनवाल स्कूल के प्रबंधक गौरव सनवाल, सेंटजोंस स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता रावत,करिश्मा सनवाल, ईशा साह,तारा बोरा समेत तमाम गणमान्य और अभिभावक मौजूद रहे।






