12 January 2026

ऑल सेंट्स कॉलेज में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया ‘ऑल सेंट्स ईव’

0
pine-crest

नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में ऑल सेंट्स ईव का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति के साथ किया गया। विद्यालय के प्रार्थना कक्ष में आयोजित इस विशेष सेवा में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संतों के जीवन, उनके विश्वास और त्याग को स्मरण किया।
कार्यक्रम की शुरुआत हेड गर्ल द्वारा बुक ऑफ रिवेलेशन से वचन पढ़कर की गई, जिसके बाद प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड्स ने बुक ऑफ मैथ्यू से पाठ किया। इन पाठों ने सभा को आध्यात्मिक शांति और प्रेरणा से भर दिया।
पास्टर जॉन जॉर्ज मुनव्वर ने अपने संदेश में संतों के जीवन और इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार संतों ने कठिन परीक्षाओं और विपत्तियों का सामना अपने अटूट विश्वास से किया, और यही विश्वास उन्हें ‘संत’ बना गया। उनके प्रेरणादायक शब्दों ने सभी के हृदयों को गहराई से स्पर्श किया।
कॉलेज की क्वायर ने ईश्वर की स्तुति में अनेक भजन प्रस्तुत किए जिससे पूरा सभागार भक्ति और शांति के वातावरण में डूब गया।
पूरे विद्यालय परिवार ने इस अवसर की गंभीरता और ईश्वर की पवित्रता को आत्मसात किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रार्थना के साथ हुआ, जहाँ सभी ने संतों के आदर्शों—त्याग, विश्वास और सच्चाई—का अनुसरण करने का संकल्प लिया।
इस दौरान शेरवुड कॉलेज के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, सेंट मेरीज़ कॉन्वेंट कॉलेज की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, सनवाल स्कूल की करिश्मा सनवाल, हसन राजा, गीता पांडे, देविका पांडे, विद्यालय की कई पूर्व छात्राएं समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ऑल सेंट्स ईव का यह आयोजन सभी के लिए एक गहन आध्यात्मिक अनुभव और प्रेरणा का स्रोत बना।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!