12 January 2026

ऑल सेंट्स कॉलेज का 156वां वर्षगांठ समारोह संपन्न,वार्षिक एथलेटिक मीट में छात्राओं ने दिखाई शानदार खेल प्रतिभा,मिलमन सदन ने किया एथलेटिक शील्ड पर कब्जा

0
pine-crest


नैनीताल। ऑल सेंट्स कॉलेज में संस्थान के 156वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वार्षिक एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड्स द्वारा टॉर्च जलाकर किया गया। इसके उपरांत सभी सदनों की छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत कर मुख्य अतिथि, बहुमुखी प्रतिभा के धनी महेश सिंह नेगी को सलामी दी।
इसके बाद मैदान में स्प्रिंट, रिले, हर्डल्स, रस्सीकूद, मेडले और ऑब्स्टेकल रेस जैसी प्रतियोगिताओं का रोमांचक आरंभ हुआ, जिसमें छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट एथलेटिक क्षमता का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। कई प्रतियोगिताओं में पिछले वर्षों के रिकॉर्ड भी टूटे।
कार्यक्रम के दौरान वर्षभर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
‘डी’ वर्ग में कैरा रावत, ‘सी’ वर्ग में देविशी पलाधी, ‘बी’ वर्ग में इप्सा जायसवाल, तथा ‘ए’ वर्ग में शगुन बोरा को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया।


इसके अतिरिक्त रुद्राक्षी बिष्ट और विशुषी पलाधी को ‘अल्फा स्पेशल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
एथलीट ऑफ द मीट का खिताब इप्सा जायसवाल ने अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि, महेश सिंह नेगी, तीन बार की नेशनल एथलेटिक्स चैंपियन एवं उत्तराखंड ओलंपिक फेडरेशन के अध्यक्ष ने सभी छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि ऑल सेंट्स कॉलेज न केवल शिक्षा में अग्रणी है, बल्कि खेल, अनुशासन और सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट योगदान दे रहा है। उन्होंने छात्राओं को दृढ़ निश्चय, निरंतर प्रयास और लक्ष्य के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

उन्होंने विद्यालय को हाल ही में प्राप्त ‘नंबर 1 इन इंडिया एंड उत्तराखंड विंटेज लीगेसी गर्ल्स डे कम बोर्डिंग स्कूल अवॉर्ड’ के लिए भी हार्दिक बधाई दी।
इस वर्ष एथलेटिक शील्ड 2025, 134 अंकों के साथ में मिलमन सदन ने अपने नाम की। डोरोथी किंग सदन ने 127 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान, जबकि रॉबिन्सन सदन ने 115 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या अंजिना रिचर्ड्स ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों एवं सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योतिका गिल एवं सीमा ठुलघरिया द्वारा किया गया। इस दौरान गिरीश रंजन तिवारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!