14 November 2025

सनवाल स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न, स्कूल का बैंड रहा आर्कषण का केंद्र

0

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित सनवाल स्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम उड़ान – प्रतिभा के पंख का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैप्टन मृदुल शाह द्वारा किया गया। इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या ए इमैनुअल द्वारा मुख्य अतिथि कैप्टन मृदुल शाह पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्या ने मंच से संबोधित करते हुए अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। इसके बाद स्कूली छात्रों ने स्कूल बैंड का प्रदर्शन कर अंग्रेजी गाने की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने स्वागत नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इसके बाद कुमाऊंनी, गढ़वाली, बंगाली,असम, राजस्थानी, पंजाबीआदि संस्कृति से रूबरू कराया और बच्चों ने एक से एक बढ़कर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।


इस दौरान मुख्य अतिथि कैप्टन मृदुल शाह ने सफल आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन को बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कहा कि सनवाल स्कूल पढा़ई के साथ-साथ समग्र विकास के लिए सांस्कृतिक और खेलकूद व विभिन्न प्रतियोगिताओ में एक मील का पत्थर साबित हो रहा। इस मौके पर प्रबंधक गौरव सनवाल, कुर्मांचल बैंक के अध्यक्ष विनय शाह, सेंट मैरीज कान्वेंट की प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, ऑल सेट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या अंजीना रिचर्ड्स, वृंदावन स्कूल की प्रधानाचार्य राखी साह, रामा मोंटेसरी की प्रधानाचार्या नीलू एल्हेंस, सेंट जॉन्स स्कूल की प्रधानाचार्या विनीता रावत, प्रबंधक राहुल थाॅमस, सेंट जोसेफ कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य इ इमैनुअल, आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा, ईसा साह, सावी नेगी, आलोक साह, वेद साह, प्रदीप जेठी के अलावा अभिभावक और छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!