भारत विकास परिषद की क्विज प्रतियोगिता का परिणाम हुआ घोषित, मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज और सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों ने मारी बाजी, अमिता साह ने अपने पति स्व. चंद्रशेखर साह (सेंट्रल होटल)की स्मृति पर दिए पुरस्कार,

नैनीताल। भारत विकास परिषद द्वारा भारत को जानो लिखित क्विज परीक्षा अगस्त माह में आयोजित हुई थी जिसका परिणाम घोषित कर दिया है। प्रतियोगिता में 13 विद्यालय के 1232 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
लिखित प्रतियोगिता के चयनित 95 विद्यार्थियों ने गोवर्धन हाल मल्लीताल में क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए। जूनियर वर्ग में मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज की चेतना जलाल, आराध्या रखना, राशि मंडल और सीनियर में सरस्वती विद्या मंदिर नैनीताल के पराक्रम नेगी, संतोष बिष्ट, विराट सिंह कनवाल विजेता रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र लोहनी के द्वारा विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किये गए। समस्त पुरस्कार समाज सेवी अमिता साह के द्वारा अपने पति स्व. चंद्रशेखर साह (सेंट्रल होटल माल रोड नैनीताल)
की स्मृति में भेंट किए गए।
इन सभी विजेता रहे विद्यार्थियों को 16 नवंबर को राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर डीसी खेतवाल, एनके पटना, मनोज साह, भगवती बिष्ट, ज्योति ढौंढियाल, सीमा साह, ममता रावत, साक्षी आर्या ,मीनू बुधलाकोटी समेत भारत विकास परिषद के सदस्य और समस्त स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे।






