चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी एवं भाजपा नेता डॉ- केसी चंदोला के नेतृत्व में पर्वतीय समाज के लोगों नेसांसद अजय भट्ट का किया भव्य स्वागत

नैनीताल। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट के रूद्रपुर पहुंचने पर चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी एवं भाजपा नेता डॉ- के-सी- चंदौला के नेतृत्व में पर्वतीय समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर अजय भट्ट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह में डॉ- चंदोला ने बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर अजय भट्ट को बधाई दी।

इस दौरान अजय भट्ट ने रूद्रपुर में हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय कुमांऊनी भाषा सम्मेलन की सफलता के लिए भी डा.चंदोला और उनकी टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे स्नेह और सम्मान से उन्हें हमेशा उत्साह और प्रेरणा मिलती है। उन्होंने पर्वतीय समाज के योगदान और सामाजिक विकास में उनके प्रयासों की सराहना की। स्वागत समारोह में डॉ- एलएम उप्रेती, डॉ- बीएस बिष्ट, हयात सिंह रावत, भरत लाल शाह, लक्ष्मी चन्द्र पंत, आनंद सिंह धामी, हेम पंत, महेश चन्द्र जोशी, रमेश चन्द्र जोशी, महेन्द्र ठकुराठी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।






