12 January 2026

बिहार की जीत पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व का परिणामः डॉ चंदोला

0
pine-crest


नैनीताल। वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. केसी चंदोला ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर गहरा हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक विजय को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किए गए विकास कार्यों का परिणाम बताया। डॉ. चंदोला ने कहा कि बिहार की जनता ने इस चुनाव में स्पष्ट संदेश दिया है कि वे विकास, पारदर्शिता और जनहित के कामों को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा यह जीत केवल बिहार के मतदाताओं की दूरदर्शी सोच का परिणाम नहीं है, बल्कि सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, सुशासन और क्षेत्रीय विकास के प्रयासों को मान्यता देने के समान है। डॉ. चंदोला ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने देश और राज्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, रोजगार और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। यही कारण है कि जनता ने इस बार भी एनडीए को पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का भरोसा जताया है और यह विजय देश के लोकतंत्र और संघीय ढांचे की मजबूती का भी प्रतीक है। भाजपा नेता ने उम्मीद जताई कि यह सफलता केवल बिहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि अन्य राज्यों में भी विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का मार्ग प्रशस्त करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश और केंद्र स्तर पर इसी तरह जनता के हितों को सर्वाेपरि रखकर काम करेगी और आगामी चुनावों में भी जनता का विश्वास बनाए रखेगी। डॉ. चंदौला ने कहा कि बिहार में मिली इस प्रचंड जीत ने भाजपा और एनडीए गठबंधन को नए उत्साह और ऊर्जा से भर दिया है, जिससे आगामी समय में जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं को और तेजी से लागू किया जा सकेगा।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!