10 January 2026

सामूहिक विवाह में 18 निर्धन कन्याओं की हुई शादी, संभ्रांत लोगों ने दिया आशीर्वाद, अभिभावक हुए भावुक,

0
pine-crest

परिणय सूत्र में बंधे 18 जोड़े, जिंदगी जिंदाबाद ने कराया विवाह कार्यक्रम,
समाजसेवक एवं चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी डां केसी चंदोला ने नव विवाहित जोड़ो को दिया आशीर्वाद, बोले हर संभव मदद को रहूंगा तत्पर

नैनीताल। रुद्रपुर में हर वर्ष की भांति इस साल भी जिंदगी जिंदाबाद की टीम ने पांचवा सामूहिक विवाह का आयोजन किया। जिसमें 18 निर्धन कन्याओं का विवाह बड़ी धूमधाम के साथ कराया गया। जिसे देखकर । अभिभावक भी भावुक हो गए और नम आंखों ने अपनी बेटियों को विदा किया। सामूहिक विवाह समारोह में शहर के संभ्रांत लोगों के अलावा वर-वधू पक्ष नाते-रिश्तेदार भी वैवाहिक समारोह के साक्षी बने। पारंपरिक तरीके से वर-वधू का विवाह कराया गया और विशाल भोजन का भी आयोजन किया।


सुबह से ही शहर
के सिटी क्लब में सामूहिक विवाह को लेकर जिंदगी जिंदाबाद की टीम मुस्तैद थी और 18 निर्धन कन्याओं के विवाह की तैयारी में जुटे रहे। 11 बजे से सिख
और हिंदू रीति रिवाज के साथ गुरुद्वारे और मंदिर में पूजा अर्चना हुई। इसके बाद वैवाहिक स्थल पर गायत्री परिवार द्वारा मंत्रोच्चारण
के साथ विवाह रस्म शुरू हुआ। जहां वर-वधु ने अग्नि को साक्षी मानते हुए खुशहाल जिंदगी जीने का संकल्प लिया।

जिंदगी जिंदाबाद के संस्थापक करमजीत सिंह चाना ने बताया कि जिंदगी जिंदाबाद की आधारशिला 2018 में रखी गई थी। जिसके बाद कई ऐसी मुहिम चलाई कि जिसका लाभ गरीय व्यक्ति को हो। वर्ष 2021 में सामूहिक विवाह प्रारंभ हुआ। छह माह पहले से ही टीम हर गरीब बस्तियों और इलाकों का भ्रमण करते हैं और ऐसे वर-वधु को चिह्नित करते है। जिनकी वास्तव में आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय होती है। सूची बनाने के बाद जात्ति-धर्म के अनुसार शादी कराई जाती है। वैवाहिक समारोह
में शहर का हर संभ्रांत व्यक्ति जुड़ा है और जिंदगी जिंदाबाद टीम का हिस्सा बना। इस दौरान अतिथि के रूप में पहुंचे समाज सेवक एंव चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के एमडी डा केसी चंदोला ने संबोधित करते हुए नव विवाहित 18 जोड़ो को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। श्री चंदोला ने आश्वासन दिया कि जब भी इस तरह के कार्यक्रम होगें चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और वसुंधरा नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज की ओर से हर संभव मदद करूँगा। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी, जिलाध्यक्ष राजीव चावला, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, आईपीएस प्रतिभा भट्ट, प्रदीप बंसल, प्रमोद मित्तल, दीपक चराया, वीरेंद्र सिंह, हरनाम चौधरी, उमेश भट्ट, नरेंद्र बंसल, दलजीत सिंह, सर्वजीत आदि मौजूद रहे।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!