समाजसेवी कविता गंगोला ने बांटे बच्चों को स्वेटर, स्वेटर पाकर बच्चे हुए खुश,

नैनीताल। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौना के स्कूली बच्चों को नैनीताल की समाजसेवी कविता गंगोला ने स्वेटर वितरित किये। स्वेटर पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। समाजसेवी कविता गंगोला सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।इसके अलावा लोगों की हर संभव मदद करती रहती हैं। इस दौरान आनंद सिंह बिष्ट, सुरेश उप्रेती,पंकज बर्गली, प्रधानाध्यापिका डॉक्टर भावना, सहायक अध्यापिका सीमा पांडे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सुनीता मेहता, रेखा पांडे, दीपा मेहता आदि मौजूद रहे ।








