12 January 2026

मचान रिवरसाइड फिएस्टा चांफी में दो दिनी कार्यक्रम शुरू,पहले दिन लाइव संगीत का स्थानीय और पर्यटकों ने लिया खूब आनंद, हस्तशिल्प के उत्पादों के लगे स्टाल, समाजसेवी अखिलेश सेमवाल ने किया बताया देखें वीडियो

0
pine-crest

नैनीताल। शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने और कुमाऊंनी कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मचान रिवरसाइड फिएस्टा चांफी में दो दिवसीय कार्यक्रम “रिवरसाइड रैंडजवस” शुरू हो गया है।

इसमें लगभग दस स्थानीय हस्त शिल्प के उत्पादकों और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्टॉल लगाए गए। जिसमें युवाओं और महिलाओं द्वारा अपने हाथ से उत्पाद बनाकर स्टाल में सजाए गए । इस दौरान स्थानीय और पर्यटकों ने खूब जमकर खरीदारी भी की। हल्द्वानी से पहुंची ममता ने वेस्टीज पानी की खाली बोतलों से कई उत्पाद बनाए और कार्डबोर्ड से सजाने की कई वस्तुएं बनाई। यह सभी उत्पाद स्टाल पर आकर्षण का केंद्र बने रहे। नैनीताल की मालविका ने विभिन्न फ्लेवर में
अपने हाथों से निर्मित चॉकलेट बनाई गई जो काफी स्वादिष्ट थी और लोगों ने उसे खरीदकर चाकलेट का स्वाद लिया। मेघना द्वारा चीड़ के पेड़ से
सूखी पाइन सुइयाँ से टोकरिया सहित कई मंदिर में लगने वाली घंटियां और कई वस्तुएं बनाई गई। मचान रेस्टोरेंट के स्वामी अखिलेश सेमवाल ने
यह कार्यक्रम स्थानीय और कुमाऊँनी कलाकारों को समर्पित किया है। कार्यक्रम में एल्काइल हैलाइड्स आर्केस्ट्रा पार्टी के अनुज साह की टीम द्वारा लाइव संगीत और म्यूजिक का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुज साह और सहयोगियों द्वारा एक से बढ़कर एक गीत गाकर कार्यक्रम में समां बांध दिया। टीम में अनमोल बिष्ट, आकर्ष, वनिक जोशी रहे। इस दौरान फूड स्टॉल भी लगाए गए। लोगों ने स्वादिष्ट पकवानों का भी आनंद लिया। सभी कार्यक्रम नदी किनारे आयोजित हुए। कार्यक्रम घटा बिखेर रहा था। इस मौके पर मुकेश दास, शेफाली दास सेमवाल, भवाली भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, भाजपा नेता शुभम कुमार, चंदन जोशी, कमल, अब्दुल अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!