नैनीताल के स्वर्णिम पाठक ने क्लेट (कामन ला एडमिशन टेस्ट)परीक्षा में आल इंडिया 34वी रैंक की प्राप्त

नैनीताल। नैनीताल के स्वर्णिम पाठक ने क्लेट (कामन ला एडमिशन टेस्ट)
परीक्षा में आल इंडिया में 34वी रैंक प्राप्त की है। स्वर्णिम ने कुल 106.75 अंक प्राप्त किए हैं।
स्वर्णिम ने पिछले साल सेंट जोसेफ इंटर कालेज से इंटर मीडिएट की परीक्षा पास की और 98.75 अंक प्राप्त किए थे। स्वर्णिम पाठक के माता रचना पाठक और पिता राजीव पाठक तल्लीताल के बैभरहाल में एडवांटेज काटेज में रहते हैं।






