11 January 2026

श्री राम सेवक सभा मेंपोश की पहले इतवार से निर्वाण की होली’ हुई शुरू, शास्त्रीय संगीत पर हुई होली में होल्यारों ने खूब जमाया रंग,

0
pine-crest

नैनीताल। शहर की प्राचीनतम धार्मिक संस्था 1918 में स्थापित श्री राम सेवक सभा में पोश के प्रथम रविवार पर होली गायन प्रारंभ हुआ जिसमें लोक पारंपरिक होलियारों ने होली गायन कर समा बाधा । इससे पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ ।पोश की पहले इतवार से निर्वाण की होली’ उत्तराखंड (कुमाऊँ) की होली प्रारंभ होती है जो बैठकी होली हैं । और इसमें मंदिरों में शास्त्रीय संगीत, लोकगीत और होली के पारंपरिक गीत गाए जाते हैं, जो आत्मा के मिलन और आध्यात्मिक शांति (निर्वाण) का प्रतीक है, और यह होली का एक गहरा सांस्कृतिक और भक्तिपूर्ण रूप है, जो रंगों वाली होली से अलग, संगीत और गीतों से भरी होती है। और यह होली के दिन तक चार चरणों में गाई जाती है, जिसमें मुख्य राग भैरवी, पहाड़ी, केदार और बसंत हैं, और यह होली केवल गायन और ठुमरी के साथ होती है। ये होली शास्त्रीय संगीत पर आधारित तथा गणेश वंदना से प्रारंभ होती है तथा ठंड में सूर्यदेव के प्रकाश एवं ज्ञान से जुड़ी मानी गई है ।
इसे ‘निर्वाण की होली’ इसलिए कहते हैं क्योंकि यह भगवान को समर्पित होती है और आत्मा की शुद्धि व आनंद (निर्वाण) की भावना से जुड़ी है, जिसमें कोई रंग नहीं उछाले जाते, बल्कि संगीत से वातावरण भक्तिमय हो जाता है। भगवान को समर्पित ये समय वैसे भी सूर्य भगवान की आराधना का वक्त होता है जहां रोड भेट भी भगवान को अर्पित की जाती है । ठंड की समाप्ति पर बसंत पंचमी से होली गायन में श्रृंगार शामिल हो जाता है । आज की होली के शुभारंभ में विधायक सरिता आर्य ,पूर्व विधायक डॉ नारायण सिंह जंतवाल , जहूर आलम ,संरक्षक घनश्याम साह ,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ने दीप प्रज्वलन किया । विधायक ने सभी को मुबारकबाद दी । इस अवसर पर अध्यक्ष मनोज साह ,महासचिव जगदीश बावरी ,उपसचिव राजेंद्र बिष्ट ,प्रबंधक बिमल चौधरी सहित देवेंद्र लाल साह ,राजेंद्र लाल साह शामिल रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रॉफ ललित तिवारी ने किया । प्रसिद्ध होलियारों नरेश चम्याल ,सतीश पांडे ,अजय कुमार ,मनोज पांडे ,रक्षित साह,नवीन बेगाना ,गिरीश भट्ट ,संजू ,प्रकाश भट्ट , नीरज सती ,राहुल जोशी ने होली के रंग जमाए । गणेश वंदना के साथ प्रारंभ ,सब सखियांनं में राधा ,मैया के मंदिरवा में ,शिव शंकर को ध्यान , अपने राम को मनाऊं , मालिक सीता राम ने होली का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गिरीश जोशी ,गोविंद सिंह ,ललित साह डॉ रेखा साह ,सुषमा डंडरियाल ,हरीश राणा अमर साह आदि उपस्थित रहे ।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!