आशीर्वाद वूमेंस क्लब ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में बांटी यूनिफॉर्म की स्वेटर, विज्ञान प्रदर्शनी में अर्जुन ने मारी बाजी

नैनीताल। नगर के प्रतिष्ठित आशीर्वाद वूमेंस क्लब संस्था की ओर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिगड़ी घुग्घू कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म के स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता देखने योग्य रही।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल रही। इस दौरान
विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत और सरस्वती वंदना तथा कुमाऊनी नृत्य के साथ रंगारंग विभिन्न कार्यक्रम
प्रस्तुत किए गए।
इसी क्रम में बच्चों के द्वारा कक्षा 6 से लेकर 8 तक के बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी भी लगाई गई।
जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।विद्यालय की कुल संख्या 20 है।
प्रदर्शनी में स्थिर तथा क्रियाशील मॉडल बनवाए गए थे । निर्णायक की भूमिका सुश्री रेखा त्रिवेदी तथा गीता रावत ने निभाई।
कक्षा 6 के छात्र पीयूष ने पवन ऊर्जा परियोजना में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
करण सिंह शाही ने स्मार्ट सिटी तथा शंकर कक्षा, 7 वाटर फिल्टर मॉडल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
अर्जुन कक्षा 7 ने बहुभुज आकृतियां
बैंकर्स ऑफ़ साइंस
तथा ज्वालामुखी जैसे क्रियाशील आकर्षक मॉडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया
आशीर्वाद वूमेंस क्लब के द्वारा क्लब के सभी सदस्यों ने पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सरस्वती खेतवाल
का शाल ओढा़कर सम्मान किया गया। इसके अलावा
प्रधानाचार्य व अध्यापकों के द्वारा भी उनका स्वागत किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में क्लब के द्वारा सहयोग करने वालों में रेखा कंसल, गीता साह सुश्री रेखा त्रिवेदी, मोनिका साह, निधि कंसल तथा मानसी गर्ग उपस्थित रहे।






