नैनीताल में एक व्यक्ति गिरा नाले में, हुआ घायल

नैनीताल । मल्लीताल अंडा मार्केट के समीप स्थित पुलिया की पैराफिट टूटे होने से शुक्रवार की दोपहर में एक व्यक्ति नाले में गिरकर चोटिल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के लिये बी डी पांडे अस्पताल ले जाया गया।
मल्लीताल पम्प हाउस के सामने स्थित इस पुलिया की पैराफिट लम्बे समय से टूटा है जिससे इस स्थान पर हमेशा नाले में गिरने का खतरा बना रहता है। इस स्थान पर आसपास के गांवों के लोग भी गाड़ी के इंतजार में खड़े रहते हैं। शुक्रवार की दोपहर में एक व्यक्ति इस स्थान पर अचानक नाले में गिर गया। जिसे चौराहे पर खड़े पुलिस कर्मी व मौके पर मौजूद अन्य लोगों के साथ में सुरेश चंद्र बिनवाल ने नाले से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ ।
लेकिन इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय लोग काफी समय से प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से इस स्थान पर पैराफिट या रेलिंग लगाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस पर कोई कार्यवाई नहीं हो रही है।






