ज्योलीकोट में बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में आज नैनीताल जिला सहकारी बैंक भवाली शाखा द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,

नैनीताल। ज्योलीकोट में बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति में आज नैनीताल जिला सहकारी बैंक भवाली शाखा द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें 50से ज्यादा किसानों ने भागीदारी की गई।

शाखा प्रबंधक किरण आर्य ने बैंक द्वारा दी जा रही योजनाओं बीमा योजनाओं की जानकारी देते इसका लाभ उठाने और आर्थिक स्वालंबन प्राप्त करने का आह्वान किया उन्होंने ऋण भुगतान को समय पर करने की जरूरत बताई। सचिव हयात सिंह मेहता ने समिति के विकास में भागीदारी, सदस्य संख्या बढ़ाने की अपील की। एमपेक्स अध्यक्ष आशा जीना, उपाध्यक्ष इंदर नेगी, समिति के संचालक जुगल गोस्वामी कमल अधिकारी दीपक भीम सिंह हरीश पांडे कविता देवी वीरेंद्र मेहता धन सिंह राजेंद्र नेगी राजेंद्र जीना सहित अन्य लोग मौजूद थे।






