26 December 2024

पालिका टीम ने बाजार क्षेत्रों का किया निरीक्षण

0


नैनीताल। नगर पालिका की अतिक्रमण टीम प्रभारी कमल कटियार ने पंत पार्क, भोटिया मार्केट, मल्लीताल बाज़ार, मॉल रोड, तल्लीताल बाज़ार, का निरक्षण किया गया। तल्लीताल बाज़ार के समस्त व्यापारी व दुकानदारों से अनुरोध किया कि शटर से बाहर अतिक्रमण नहीं करेंगे तथा नाली खुली रखेंगे। पालिका के अतिक्रमण टीम प्रभारी कटियार ने बताया कि तल्लीताल बाजार में 4 फरवरी के बाद से तल्लीताल में भी सख्त अभियान चलाया जाएगा। इसमें
सचिन, रवि कुमार, राज कुमार,रवि बहुगुणा,सनी,
दिनेश कुमार
मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!