नैनीताल की नैनी झील में पर्यटकों का मछली पड़कने का वीडियो हो रहा है वायरल
नैनीताल। ईद के बाद से नगर में पर्यटकों की भीड़ भाड़ रहने से मल्लीताल वोट स्टैंड के पास नैनी झील के किनारे कुछ पर्यटकों द्वारा झील में मछलियों के झुंड में दाना खिलाते समय घात लगाए पर्यटक मछलियों को हाथ से पकड़ कर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। पर्यटकों की इस करतूत से किसी ने हाथ से झील के अंदर से मछली पकड़ने का वीडियो बना लिया। वीडियो तेजी से व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहा ।