“बेडू पाको बारामासा…..” गीत पर बच्चों ने किया बेहतरीन डांस,रामा मोंटेसरी स्कूल की सिल्वर जुबली पर काटा केक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां,शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

“बेडू पाको बारामासा…..” गीत पर बच्चों ने किया बेहतरीन डांस,रामा मोंटेसरी स्कूल की सिल्वर जुबली पर काटा केक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां,शिक्षिकाओं को किया सम्मानित

IMG-20240410-235028
Screenshot-2023-11-30-17-17-43-631-com-whatsapp-edit
IMG-20231208-WA0050


नैनीताल। नगर का प्रतिष्ठित रामा मोन्टेसरी स्कूल की सिल्वर जुबली (25वीं वर्षगांठ) पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान बच्चों ने “बेडू पाको बारा मासा…..” गीत पर डांस कर संमा बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी आशा शर्मा और मुन्नी तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये । कई बच्चों ने स्कूल के ऊपर कविता प्रस्तुत की। बच्चों द्वारा “बेडू पाको बारामासा….” व “गलती से मिस्टेक हो गई….” गीत पर खूब जमकर नृत्य किया।इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा शर्मा और मुन्नी तिवारी द्वारा शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि आशा शर्मा ने स्कूल की प्रधानाचार्या नीलू एल्हेंस और शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए कहा शिक्षा के क्षेत्र में रामा मोंटसरी स्कूल अपना अहम योगदान दे रहा है और यहां से शिक्षा ग्रहण कर बच्चे आगे चलकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं मुन्नी तिवारी ने भी सभी छात्र-छात्राओं और अध्यापिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रधानाचार्या नीलू एल्हेंस द्वारा दोनों अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान स्कूल की 25वीं वर्षगांठ पर जुबली मुख्य अतिथि आशा शर्मा व मुन्नी तिवारी, स्कूल की प्रधानाचार्या नीलू एल्हेंस, वर्तमान शिक्षिकाओं,

सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं और बच्चों के बीच केक काटा गया। इस दौरान सभी को केक खिलाकर बधाई दी।
इस मौके पर अजय एल्हेंस, राशि एल्हेंस, सीमा साह, हिमानी साह, आनंदी बिष्ट आरती साह, कविता भंडारी, लीला आर्य, मुक्ता वर्मा, बबीता उपाध्याय, बबीता जोशी, हिना, अजरा समेत स्कूल के छात्र- छात्राएं और कर्मचारी मौजूद थे।

hn
IMG-20231025-WA0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *.

*
*

error: Content is protected !!