साईं अस्पताल हल्द्वानी के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का हुआ निशुल्क परामर्श, बांटी दवाईलेक सिटी क्लब के स्वास्थ शिविर में उमड़ी भीड़, 400 से अधिक मरीजों ने उठाया लाभ

साईं अस्पताल हल्द्वानी के चिकित्सकों द्वारा मरीजों का हुआ निशुल्क परामर्श, बांटी दवाईलेक सिटी क्लब के स्वास्थ शिविर में उमड़ी भीड़, 400 से अधिक मरीजों ने उठाया लाभ

IMG-20240410-235028
Screenshot-2023-11-30-17-17-43-631-com-whatsapp-edit
IMG-20231208-WA0050

नैनीताल। सामाजिक संस्था लेक सिटी वेलफेयर क्लब की पहल पर साईं अस्पताल हल्द्वानी के सहयोग से आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों मरीजों ने लाभ उठाया। समाज सेविका जीवंती भट्ट के संयोजन में आयोजित स्वास्थ शिविर में 400 से अधिक मरीजों ने कराया अपना परीक्षण।


स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मोहन चंद्र सती, गाइनेकोलॉजिस्ट डॉ अलका सती, फिजिशियन डॉ मुकेश चंद्र जोशी, सहित कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रमोद जोशी एवम न्यूरोलॉजिस्ट डा चारू वर्मा ने सैकड़ों मरीजों को निशुल्क परामर्श देकर साईं अस्पताल द्वारा सभी को निःशुल्क दवाइयां वितरण की गई।


स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में साईं अस्पताल हल्द्वानी के डाक्टरों की टीम के साथ, मार्केटिंग मैनेजर बृजेश बिष्ट एवम स्वास्थ्य शिविर की प्रभारी गरिमा शर्मा के नेतृत्व में टेक्निकल टीम के रूप में प्रियंका उपाध्याय, जगदीश पांडे, सुचेता, रवीना, पूनम, प्रियंका भट्ट, सीमा एवं मोनिका द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर जांच एवम दवा वितरण आदि में सहयोग प्रदान किया।


लेक सिटी वेलफेयर क्लब नैनीताल की आयोजन समिति में अध्यक्ष ज्योति ढौंडियाल, सचिव दीपा पांडे, कार्यक्रम संयोजक के रूप में जीवंती भट्ट, सह संयोजक डॉक्टर पल्लवी गहतोड़ी एवम कविता गंगोला सहित पंजीकरण एवं व्यवस्था बनाने में क्लब की संस्थापक अध्यक्ष हेमा भट्ट, संरक्षिका मीनू बुधलाकोटी, कोर्डिनेटर रानी साह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिता साह, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सीमा सेठ, कोषाध्यक्ष कविता त्रिपाठी, निवर्तमान सचिव रमा भट्ट सहित पूर्व अध्यक्ष विनीता पाण्डे, आभा साह, प्रेमा अधिकारी, दया कुंवर, मधुमिता, दीपिका, कंचन जोशी, लीला राज, सरिता त्रिपाठी, तुसी साह, रेखा पंत, अमिता साह, रमा तिवारी, मीडिया प्रभारी खष्टी बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव प्रगति जैन, आदि द्वारा योगदान दिया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में नैनीताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा एम एस दुग्ताल द्वारा करते हुए लेक सिटी वेलफेयर क्लब के प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाज सेवी डा सरस्वती खेतवाल ने विशेष रूप से शिविर को सफल बनाने में सहयोग किया। सी आर एस टी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मनोज पाण्डे, ताल चैनल की संयोजक ईशा साह, रेडक्रास समिति के सदस्य डा हिमांशु पाण्डे, सामाजिक कार्यकर्ता सन्तोष साह आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव दीपा पाण्डे एवम सांस्कृतिक सह सचिव सरिता त्रिपाठी द्वारा किया गया।

hn
IMG-20231025-WA0001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *.

*
*

error: Content is protected !!