26 December 2024

मोहनलाल साह बाल विद्या मंदिर स्कूल का धूमधाम के साथ मनाया वार्षिकोत्सव ,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम, बंगाली नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र

0


नैनीताल। मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर में स्वतंत्रता सेनानी मोहनलाल साह की पुण्य स्मृति में विद्यालय का
वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधानाचार्या अनुपमा साह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य अतिथियों चैयरमेन पद्मश्री अनूप साह , हैड गर्ल तनुजा साह, लता साह, विनीता सौरी, अभय गुप्ता, अनुप्रिया कुशवाह, स्कूल टापर और शहर टापर द्वारा

दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना, नृत्य नाटिका, कृष्ण बाल लीला और कंसवध, बंगाली नृत्य, इंटरनेशनल डांस, भरतनाट्यम नृत्य, हिन्दी नाटक आजादी के परवाने जार्ज बर्नार्ड शाह द्वारा लिखित अंग्रेजी नाटक आरम्स एण्ड मैन ,कुमाऊनी गीत अंग्रेजी समूह गान शैक्षिक लघु नाटक आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय द्वारा छात्राओं को उनकी उपलब्धियों पर छात्रवृत्तियां प्रदान की गई। कार्यक्रम में डा. अमला साह, सुनील साह


मोनिता साह, आलोक साह, गीता साह, राजेश साह, मीता साह प्रधानाचार्या बिड़ला विद्या मंदिर अनिल शर्मा, प्रधानाचार्या लांग व्यू स्कूल भुवन चंद त्रिपाठी, प्रबंधक सनवाल स्कूल गौरव सनवाल आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम की समाप्ति पर विद्यालय के मैनेजर विनय साह एवं प्रधानाचार्या अनुपमा साह द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों की गरिमामई उपस्थिति के लिए आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!