26 December 2024

जनहित में डांठ चौराहे एवं शहर की सड़कों का चौड़ीकरण अति आवश्यक- राणा

0

नैनीताल।अधिवक्ता एवं समाजिक कार्यकर्ता हरीश राणा ने
मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से जनहित में डांठ चौराहे का चौड़ीकरण करवाए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा।
हरीश राणा ने बताया कि जिला मुख्यालय नैनीताल में आए दिन यातायात की समस्या बनी रहती हैं। पिछले दो-तीन महीनों से लगातार पर्यटक सीजन में भी अपर माल रोड से लेकर हल्द्वानी रोड एवं भवाली रोड में घंटो जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु तल्लीताल डांठ चौराहे में जीर्ण क्षीर्ण बने हुए डाकघर को जनहित में स्थानांतरित किया जाना आवश्यक है। जिससे सभी शहर वासियों एवं पर्यटकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
इसके साथ ही नैनीताल शहर में आए पर्यटकों के वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भी सड़कों के चौड़ीकरण की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!