9 अगस्त व 10 को आगर इंटर कॉलेज टांडी पोखराड में आयोजित होगी बालक व बालिकाओं की प्रतियोगिताएं
नैनीताल। मुख्यमंत्री प्रोत्साहन कार्यक्रम योजना के अन्तगर्त निमित्त उप जिलाधिकारी कार्यालय धारी में विकासखण्ड स्तरीय आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता उप जिलाधिकारी धारी द्वारा की गई, जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी धारी, प्रधानाचार्य आ. इ.का. टाण्डी पोखराड खेल सम्न्वयक बेसिक धारी उपस्थित रहें। बैठक में बताया कि
09 अगस्त को समस्त बालक वर्ग तथा 10 अगस्त की समस्त बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आगर इंटर का० टाण्डी पोखराड़ धारी में आयोजित की जायेगी।
सभी प्रतिभागी 9 अगस्त व 10 अगस्त को सुबह 8:30 बजे निर्धारित स्थान में पहुँच कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें।