रामलीला में सीता हुई हरण, जटायु के कटे पंख का बेहतरीन दृश्य का किया गया मंचन, मुख्य अतिथि दर्शन नेगी व विशिष्ट अतिथि अखिलेश सेमवाल ने किया रामलीला मंचन का शुभारंभ
नैनीताल। भवाली की आदर्श रामलीला में छठे दिन की रामलीला लक्ष्मी आरती के साथ शुरू हुई, रावण सूर्पनखा संवाद से सबरी मिलन तक रामलीला का मंचन किया गया।
मुख्य अतिथि दर्शन नेगी व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अखिलेश सेमवाल ने दीप जलाकर राम लीला मंचन का शुभारंभ किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अखिलेश सेमवाल ने राम लीला कमेटी का आभार प्रकट किया। उन्होंने राम लीला में खेल रहे सभी पात्रों को बधाई दी है। इस मौके पर राम लीला कमेटी द्वारा विशिष्ट अतिथि अखिलेश सेमवाल को सम्मानित किया गया। मंचन में रावण दरबार पंचवटी में राम लक्ष्मण सीता का संवाद, मामा मृग का प्रवेश, रावण का बाबा के रूप में प्रवेश, सीता हरण, रावण जटायु युद्ध, रावण द्वारा जटायु के पंख काटने का मंचन हुआ। इस दौरान अध्यक्ष बालम सिंह मेहरा, राजेंद्र प्रसाद कपिल, हरि शंकर काण्डपाल, संजय जोशी, गणेश पन्त आदि रहे।