1 July 2025

नैनीताल के भारतीय शहीद सैनिक स्कूल ने जीती हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप ट्राफी, साथ में मिले 31 हजार रुपए का नगद पुरुस्कार

0

नैनीताल। हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा 20 से 23 अक्टूबर तक किच्छा (ऊधमसिंह नगर) में आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैंम्पियनशिप में नैनीताल के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इस विशेष मौके पर विद्यालय को ट्राफी के साथ ही 31 हजार रुपएं का नगद पुरुस्कार भी मिला। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता के मुताबिक इस चौंपियनशिप में कुमाऊं और नेपाल की कुल 40 टीमों ने भाग लिया जिसमें अधिकांश टीमें सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की थी, छात्रों की 30 और छात्राओं की 10 टीमों ने प्रतिभाग किया, बुधवार को फाइनल मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल और किड्स पैराडाइज दिनेशपुर की टीम के मध्य हुआ जिसमें भारतीय सहित सैनिक विद्यालय नैनीताल ने एक तरफा मुकाबले में किडस पैराडाइज दिनेशपुर की टीम को 1 के मुकाबले 6 गोल से पराजित कर हिमालय फुटबॉल चौंपियनशिप पर कब्जा जमाया। मुख्य अतिथि विधायक तिलक राज बेहड़ तथा विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर दीपक रस्तोगी, प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता तथा आयोजन समिति के जितेंद्र चंदोला, कोच गोविंद सिंह बोरा एवं शहर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने इस टूर्नामेंट का आनंद लिया। इस बीच विद्यालय की फुटबाल टीम को मिली इस अहम उपलब्धि का समाचार सुनने के बाद विद्यालय परिवार में जश्न का माहौल है। विद्यालय परिवार ने सभी खिलाडियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!