10 January 2026

बास्केटबॉल प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ की टीम ने रामनगर की टीम को हराकर जीती ट्रॉफी,समिति के संरक्षक एवं समाजसेवी अखिलेश सेमवाल समेत अतिथियों ने बांटे पुरस्कार

0
pine-crest

भीमताल। भीमेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा ओपन टू आल बास्केटबॉल टूर्नामेंट सीशन 2 का आयोजन हुआ। फाइनल में पिथौरागढ़ एवं रामनगर ने प्रवेश किया। जिसमें पिथौरागढ़ की विजेता रही टीम को 11000 नगद एवं रामनगर की उपविजेता टीम को 5100 रुपए की धनराशि दी गई। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ट प्लेयर रहे निशू को 2100 रुपए की धनराशि दी गई। विजेता टीम को मुख्य अतिथि हितेंद्र,बिष्ट, BSA अध्यक्ष सचिन बेलवाल, समिति संरक्षक अखिलेश सेमवाल एवं समिति अध्यक्ष शरद पांडेय द्वारा ट्रॉफी दी गई। इस दौरान समिति की संरक्षक अखिलेश सेमवाल एवं संस्थापक सुनीता पांडे ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्र के युवाओं को नशे के खिलाफ एवम खेलों के प्रति जागरूक रखने को इसका आयोजन करवाया गया। इस दौरान समिति के त्रिलोक बोहरा, अंकुर जंतवाल, रविन्द्र टम्टा, ज्योति पूरी, निर्मला क्षेत्रिय, ललिता अरीगम, अंजली ,यथार्थ पूरी, मोहित श्रीवास्तव, महेश्वर टम्टा, सौरभ जोशी, करन कुलोरा,आयुष मेहरा, भूपेंद्र पडियार, दानिश खान, आदि पुनेठा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग दिया। मैच के निर्णायक पूनम परिहार और फरीद थे।

kc-chandola
sanjay
amita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें…

error: Content is protected !!