नैनीताल के मां पाषाण देवी मंदिर में विराजमान होंगे नीम करौरी बाबा, मंदिर परिसर में होंगे प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रममाँ पाषाण देवी मंदिर का 19वाँ वार्षिक महोत्सव की तैयारियां हुई शुरू,
नैनीताल। ठंडी सड़क स्थित श्री माँ पाषाण देवी मंदिर के मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्री माँ पाषाण देवी के चरणों में भक्तजनों की शांति एवं सुख-समृद्धि हेतु ‘अखण्ड रामायण पाठ’ व ‘बाबा नीम करौरी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा’ का आयोजन 19 जनवरी से किया जा रहा है।
सभी श्रद्धालु भक्तजनों से निवेदन है कि श्री माँ पाषाण देवी मन्दिर परिसर में होने वाले समस्त धार्मिक अनुष्ठानों में पधार कर तन-मन-धन से अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर श्री माँ पाषाण देवी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करें।
मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि 19 जनवरी रविवार को प्रातः 8:00 बजे से श्रीगणेश पूजन, शिव पूजन, रूद्राभिषेक (रूद्री पाठ)
अपराहन 1:00 बजे से
नीम करोरी बाबा जी की मूर्ति का जलाधिवास, अन्नाधिवास, सुन्दर काण्ड का आयोजन किया जाएगा इसके बाद शाम 7:00 बजे
श्री माँ पाषाण देवी की पंच आरती होगी।
सोमवार 20 जनवरी को प्रातः 7:00 बजे से श्री गणेश पूजन, पंचागी कर्म, श्री रामचन्द्र जी का परिवार पूजन एवं अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ।
बाबा जी की मूर्ति का फलाधिवास, वस्त्राधिवास और सांय 7 बजे से
श्री माँ पाषाण देवी की पंच आरती तत्पश्चात् भजन-कीर्तन आयोजित किए जाएंगे।
मंगलवार 21 जनवरी, 2025 को
प्रातः पूजन, अखण्ड रामायण की समाप्ति, बाबा जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजन, हवन पूर्णाहुति के बाद अपराह्न 1 बजे से कन्या पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात
अपराह्न 1 बजे से सायं 6 बजे तक श्री माँ का समिष्ट भण्डारा होगा। मुख्य पुजारी जगदीश भट्ट ने बताया कि नीम करौरी बाबा की मूर्ति राजस्थान से मंगाई गई है। जल्द ही नैनीताल पहुंच जाएगी उसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी भक्तजन बाबा के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं व भक्त जनों से अनुरोध किया है कि तीन दिवस के कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।