अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा कर रही है धुआंधार प्रचार, दीपा मिश्रा दो बार की रह चुकी हैं सभासद इस बार लड़ रही हैं अध्यक्ष पद का चुनाव
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी दीपा मिश्रा अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर धुआंधार प्रचार में जुटी हुई हैं ।दीपा मिश्रा दो बार की सभासद रह चुकी हैं, इस बार वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही हैं। दीपा मिश्रा एक शिक्षिका है और समाज के प्रति सेवा करने में तत्पर रहती हैं ।
निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी दीपा मिश्रा सौम्य और मधुरवाणी से लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं। दीपा मिश्रा ने कहा कि यदि वह पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीतकर आती हैं तो वह नगर की जन समस्याओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करेंगी और नगर क्षेत्र को मॉडल के रूप में चमकाया जाएगा।
नगर क्षेत्र पर्यटन नगरी होने के कारण शहर में देश-विदेश से पहुंचने वाले पर्यटकों की सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के नए नए आयामों को तलाशे जाएंगे। निर्दलीय उम्मीदवार दीपा मिश्रा ने ओवरफॉल , आवागढ़ कंपाउंड मैं जनसंपर्क कर लोगो की समस्याएं सुनी और समस्याओं का निस्तारण करने का भी वादा किया। इस दौरान उन्होंने चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मोहर लगाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। ताकि नैनीताल का विकास हो सके।