कांग्रेस प्रत्याशी समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल के समर्थन में व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ तल्लीताल क्षेत्र में मांगे वोट, जगह-जगह किया प्रचार
नैनीताल। कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल ने राजभवन, अम्तुल स्कूल, शेरवुड, पूरन पार्क लौंग व्यू सेन्ट मैरी स्कूल आदि क्षेत्रों में प्रचार किया। इस दौरान नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ भावना भट्ट, लता, तरुण , गीता मंडल, लीला जोशी, चंपा सनवाल, आशा भट्ट, भुवन बिष्ट, साकेत बिष्ट आदि सैकड़ों महिलाएं साथ रही।
इधर कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल के समर्थन में नगर कांग्रेस कमेटी द्बारा नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल व व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी के नेतृत्व में तल्लीताल बाजार, फांसी गधेरा, पिछाड़ी बाजार, फारेस्ट कंपाउंड, हरीनगर आदि क्षेत्र में प्रचार किया इस दौरान डा.रमेश पांडेय, मुन्नी तिवारी,मोहन कांडपाल गिरीश जोशी, जित्ते आनंद, मनोज साह,हिमांशु पांडेय, कुंदन बिष्ट, विनोद परिहार,नासिर खाँ, राहुल पुजारी, राज प्रसाद, ललित बोरा,लीला कांडपाल धीरज बिष्ट, राजू लाल, प्रदीप सहदेव,तुलसी बिष्ट, भगवती बिष्ट, सचिन नेगी, सुनीता आर्या राजेन्द्र मनराल, कनक साह, राजेश वर्मा, गौरव कुमार, दिनेश पांडेय, जे.के.शर्मा, संजय कुमार आदि साथ रहे।