कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ने मतदाताओं को दिलाया भरोसा, बोली आपके सहयोग और समर्थन से मेरा होगा वादा पूरा
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल को जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है। वह समाज से जुड़ी हैं और बीडी पांडे अस्पताल में ब्लड बैंक में भी सक्रिय रूप से कार्य करती हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता समाजसेवी डॉक्टर सरस्वती खेतवाल के लिए जी जान से मेहनत कर जनता के बीच पहुंचकर वोट मांग रहे हैं। डॉ सरस्वती खेतवाल को सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। चाहे वह युवा हो चाहे बुजुर्ग सबका प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। डॉ सरस्वती खेतवाल ने कहा कि पालिका की आय बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। सभी पालिका कर्मचारियों को समय से वेतन, ग्रेच्युटी व सेवानिवृत होने पर उनकी धनराशि को यथा समय पर व पेंशन को दिलाने का भरोसा देती हूं। साथ ही शहर और झील की साफ सफाई के साथ साथ छोटी-छोटी पार्किंग के साथ मल्टी स्टोरी पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध कराने का वचन देती हूं। खेतवाल बोली आपके सहयोग और समर्थन देने से मेरा वादा होगा पूरा।