तल्लीताल बाजार वार्ड से सभासद प्रत्याशी गीता उप्रेती को मिल रहा है सभी का आशीर्वाद, बोली-क्षेत्र की समस्या और व्यापारियों के हित के लिए पार्किंग की सुविधा, वार्ड में साफ सफाई पहली होगी प्राथमिकता
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में तल्लीताल बाजार वार्ड सभासद पद की उम्मीदवार शिक्षित सुशील और कर्मठ गीता उप्रेती ने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। गीता उप्रेती ने घर-घर जाकर प्रचार किया और मतदाताओं से हाथ जोड़कर चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने का निवेदन किया है। इस दौरान गीता उप्रेती ने कहा कि तल्लीताल वार्ड की विभिन्न जन समस्याओं व व्यापारी हित के लिये पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
साथ ही कहा की वार्ड में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि जनता का प्यार और समर्थन मिला तो मैं जीत कर तल्लीताल वार्ड की कोई भी समस्या होगी उसे प्राथमिकता से हल कराने का वादा करती हूं। गीता उप्रेती शिक्षित और सौम्य स्वभाव स्वच्छ छवि के व्यापार मंडल के उप सचिव जयंत उप्रेती “शैलू” की पत्नी है। गीता उप्रेती अपने समर्थकों के साथ वार्ड में पहुंच कर डोर टू डोर जनसंपर्क कर चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मोहर लगाने की अपील की।