हरी नगर वार्ड की सभासद प्रत्याशी शीतल कटियार ने घर-घर जाकर प्रचार में झोंकी ताकत, मांगे वोट,शीतल बोली- वार्ड स्ट्रीट लाइटों से जगमगाएगा और विकास कार्य कराकर वार्ड को नंबर वन का दर्जा दिलाया जाएगा,
नैनीतालl नगर पालिका चुनाव में हरी नगर वार्ड 4 से सभासद पद की उम्मीदवार शीतल कटियार ने अपने समर्थकों के साथ प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। शीतल मतदाताओं के घर घर पहुंच कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रही है। इस दौरान शीतल कटियार ने अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से चुनाव चिन्ह केतली पर मोहर लगा कर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है। सभासद पद की प्रत्याशी शीतल कटियार शिक्षित एमए बीएड हैl उन्होंने कहा कि वार्ड में स्ट्रीट लाइट जगमगाएगी और वार्ड में सभी विकास कार्यों को कराऊंगी और आपके सहयोग से वार्ड को नंबर वन का दर्जा दिलाने में कोई कसर नहीं छोडूंगी।
सभी लोगों की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से पूरा करूंगी यह मेरा वादा और वचन है।