भाजपा की वरिष्ठ नेत्री विमला अधिकारी व महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष कविता गंगोला पहुंची यूकेडी की प्रत्याशी लीला बोरा के घर जाना उनका हाल-चाल
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-16-04-09-45-230_com.miui_.gallery-edit-1024x587.jpg)
नैनीताल। उत्तराखंड क्रांति दल(उक्रांद) की अधिकृत अध्यक्ष प्रत्याशी लीला बोरा चुनाव के समय घायल हो चुकी है। उनके पैर में फैक्चर हो गया है । लीला बोरा के घर उनका हाल-चाल जानने के लिए भाजपा की वरिष्ठ नेत्री विमला अधिकारी व भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष एवं कृष्णापुर वार्ड 11 से सभासद पद का चुनाव लड़ रही समाजसेवी कविता गंगोला पहुंची।
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-16-04-08-46-867_com.miui_.gallery-edit.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-12-00-16-24-301_com.whatsapp-edit-33-605x1024.jpg)
उन्होंने यूकेडी की प्रत्याशी लीला बोरा के पैर में हुए फैक्चर को देखा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की भगवान से प्रार्थना की। प्रत्याशी लीला बोरा घायल होने से
वह स्वयं जनता के बीच घर-घर जाकर प्रचार नहीं कर सकती हैं ऐसे में वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपना संदेश बनाकर लोगों से अपने समर्थन में वोट मांग रही हैं । कहा कि यूकेडी की प्रत्याशी एवं राज्य आंदोलनकारी लीला बोरा का चुनाव चिन्ह कप प्लेट है यह संदेश 15 वार्डों की जनता तक वीडियो के माध्यम से और कुछ कार्यकर्ताओं के जरिए घर-घर पहुंचा रही हूं। उन्होंने कहा कि मैं
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के साथ साथ वर्तमान में राष्ट्रीय मजदूर संघ की पदाधिकारी भी हूं। यूकेडी प्रत्याशी लीला बोरा ने अपील करते हुए जनता से हाथ जोड़कर विन्रम निवेदन किया है कि आने वाले 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह कप प्लेट पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं।
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-14-08-17-02-722_com.whatsapp-edit-15-651x1024.jpg)