निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी संध्या शर्मा ने कृष्णापुर क्षेत्र में किया जबरदस्त प्रचार, संध्या को सभी समाज का मिल रहा है प्यार और आशीर्वाद,
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-16-04-16-37-860_com.whatsapp-edit-1024x1020.jpg)
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी संध्या शर्मा ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशी संध्या शर्मा अपने समर्थकों के साथ कृष्णापुर व दुर्गापुर क्षेत्र में प्रचार करने पहुंची। कार्यकर्ताओं ने कृष्णापुर क्षेत्र में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी संध्या शर्मा के लिए खूब जमकर नारे लगाए संध्या तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं अबकी बारी संध्या की बारी जैसे नारे लगाए। प्रचार के दौरान जहां बुजुर्ग महिला अपनी बेटी जैसी मानकर संध्या शर्मा को प्यार से गले लगाकर अपना आशीर्वाद भी दे रहे हैं।
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-16-04-18-04-771_com.whatsapp-edit-1024x509.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-16-04-15-41-803_com.whatsapp-edit-628x1024.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-16-04-17-36-030_com.whatsapp-edit.jpg)
क्षेत्र की जनता ने संध्या शर्मा को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया। संध्या शर्मा ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि मैं जीत कर आई तो कृष्णपुर व दुर्गापुर की समस्त समस्याएं को दूर कर क्षेत्र में विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ कराऊंगी। निर्दलीय अध्यक्ष पद की प्रत्याशी संध्या शर्मा ने मतदाताओं से आने वाली 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह घंटी पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने का अनुरोध किया है। संध्या शर्मा के साथ प्रचार में मोहित, अक्षय, नितिन, नवीन जोशी,अमित पांडे, फैजान, मनीष बिष्ट, दीपक कुमार, पार्वती गैडा़, कविता, भावना, रईस बख्स, वसीम खन्ना, नवीन सहित महिलाएं कार्यकर्ता शामिल रहे l
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-14-08-17-02-722_com.whatsapp-edit-16-651x1024.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-12-00-16-24-301_com.whatsapp-edit-34-605x1024.jpg)