सूखाताल वार्ड क्षेत्र से सभासद पद की प्रत्याशी महक बख्श ने प्रचार में झोंकी ताकत, घर घर पहुंचकर मतदाताओं को लुभा रही हैं महक
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-16-04-48-16-802_com.whatsapp-edit.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-14-08-17-02-722_com.whatsapp-edit-17-651x1024.jpg)
नैनीताल। नगर पालिका चुनाव में सूखाताल वार्ड नंबर 07 से सभासद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी महक बख्श ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। महक बख्श को सभी समाजों का समर्थन मिल रहा है। महक बख्श कर्मठ योग्य व शिक्षित है। महक बख्श ने मतदाताओं से हाथ जोड़कर गुजारिश किया है कि
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-14-08-18-20-486_com.whatsapp-edit-1-780x1024.jpg)
यदि मैं आपके सहयोग एवं समर्थन से जीत कर आई तो वार्ड क्षेत्र में रुके हुए सभी कार्यों व जन समस्याओं को आप लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्राथमिकता से वार्ड की सभी समस्याओं का निस्तारण कराने का वचन करती हूं।
महक बख्श ने वार्ड क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपने चुनाव चिन्ह वायुयान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाने की अपील की है। प्रचार के दौरान उनके साथ दर्जनों समर्थक शामिल रहे।
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-12-00-16-24-301_com.whatsapp-edit-35-605x1024.jpg)