नैनीताल क्लब वार्ड 10 से सपना बिष्ट रह चुकी है दो बार सभासद, तीसरी बार सभासद बनाने के लिए वार्ड की जनता से मांग रही है प्यार और समर्थन,
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-16-04-57-26-045_com.miui_.gallery-edit-1-1024x559.jpg)
नैनीताल। नगर पालिका के वार्ड 10 से दो बार सभासद रह चुकी निवर्तमान सभासद सपना बिष्ट ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सपना बिष्ट ईमानदार छवि,योग्य और कर्मठ हंसमुख चेहरा को लेकर वार्ड की जनता से तीसरी बार के लिए अपना कीमती वोट मांग रही हैं।
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-16-04-57-26-045_com.miui_.gallery-edit-1024x559.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-16-04-57-57-769_com.miui_.gallery-edit-1024x569.jpg)
निवर्तमान सभासद
सपना ने बताया कि उन्हें वार्ड की जनता का उनको भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है उन्होंने दावा किया है कि वह तीसरी बार सभासद चुनकर हैट्रिक जमाईगीं। सपना अपने वार्ड की जनता का ख्याल लगातार 10 वर्षों से देखती आ रही है। वार्ड की जनता की कोई भी परेशानी को अपनी खुद की परेशानी समझ लेती हैं और दिन रात लग कर परेशानी को दूर करने के बाद ही चैन से बैठतीं है। वार्ड की जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। सपना बिष्ट ने मतदाताओं से आने वाली 23 जनवरी को चुनाव चिन्ह बाल्टी पर मोहर लगाकर भारी मतों से आशीर्वाद दें। सपना बिष्ट के पति कुंदन बिष्ट एक सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं उनका भी क्षेत्र में काफी अच्छा दबदबा है। वह जनता की सेवा में तन मन धन से तत्पर आगे रहते हैं।
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-12-00-16-24-301_com.whatsapp-edit-36-605x1024.jpg)
![](https://takatakkhabre.com/wp-content/uploads/2025/01/Screenshot_2025-01-14-08-17-02-722_com.whatsapp-edit-18-651x1024.jpg)